उत्तराखंड में यहां लगेगा रोजगार मेला, 1500 से अधिक पदों पर भर्ती

देहरादून| नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर हैं, जी हां कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग (Skill Development and Employment Department)…

नैनीताल : यहां लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला

देहरादून| नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर हैं, जी हां कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग (Skill Development and Employment Department) 1500 से अधिक पदों के लिए रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला 26 नवंबर को देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगेगा।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी (Regional Employment Officer) ने बताया कि रोजगार मेले में फार्मा, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, सिक्योरिटी क्षेत्र में लगभग 40 कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार करेंगे और 1500 से अधिक पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रोजगार मेले में कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं पास। रोजगार मेले में फार्मा सेक्टर के लिए सबसे ज्यादा युवाओं का चयन किया जाएगा इसके बाद सेल्स और मार्केटिंग में भी साक्षात्कार होंगे।

उत्तराखंड : SSP ने दरोगा और दो सिपाहियों को सुनाई अनोखी ‘सजा’, हर तरफ हो रही चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *