BAGESHWER NEWS: शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली, घंटों तक फॉल्ट तलाशने में रहा महकमा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गुरुवार को यहां आधे शहर की बिजली आपूर्ति लगभग पांच घंटे ठप रही। जिससे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और लोगों के कई घरेलू कार्य प्रभावित रहे। बिजली महकमा काफी तक फॉल्ट खोजने में ही रह गया। करीब पांच घंटे बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी।
बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति चरमराती रही। आकाशीय बिजली गिरने से अधिकतर स्थानों पर गुरुवार की सुबह बिजली गुल रही। शहर के कठायतबाड़ा, ठाकुरद्वारा, डिग्री कॉलेज समेत आधे शहर की बिजली गुल हो गई। जिसके कारण घरेलू कार्य प्रभावित रहे और लघु, मझौले उद्योग भी प्रभावित रहे। बैंक, डाकखाना, साइबर कैफे और अन्य दुकानें भी आपूर्ति ठप होने से परेशान रहे।
उक्रांद के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि कोरोना के बचाव के लिए दोपहर दो बजे तक दुकानें और उद्योग आदि खुल पा रहे हैं। शहर की बिजली एक बजे सुचारू हो रही है। जिससे लोगोें को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने कहा कि बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण लाइन में कई जगह फॉल्ट आ गया था। जिसे दुरुस्त कर लिया गया है।
Big Breaking : गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत का कैंसर से निधन
Bageshwer News: बागेश्वर में भी फूटा कोरोना बम, आज आए 30 नए पाॅजिटिव केस
अल्मोड़ा में कोरोना की तेज रफ्तार, आज मिले 78 संक्रमित, 42 लोकल के, इन मोहल्लों में मिले संक्रमित…
BAGESHWER BREAKING: कुंभ मेेले से लौटे पीआरडी के पांच जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
Haldwani Breaking : टेंपो से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, टेंपो चालक की मौत, घर में मचा कोहराम
BAGESHWER NEWS: पालिका की कर निर्धारण समिति की बैठक मेंं कई मामले निस्तारित
Almora News : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 06 मई को, चुनाव समिति की बैठक में कार्यक्रम तय
BAGESHWER NEWS: भाजपा ने स्थापित किया कोविड—19 कंट्रोल रूम, तीन प्रभारी नियुक्त
BAGESHWER NEWS: शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली, घंटों तक फॉल्ट तलाशने में रहा महकमा