Bageshwar Breaking: पिकनिंग मनाने आए दो युवक नदी में डूबे, मौत

⏭️ थराली तहसील के रहने वाले थे दोनों युवक⏭️ शव बाहर निकाले, पोस्टमार्टम के लिए भेजा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के गरूड़ तहसील आज एक…

पिकनिंग मनाने आए दो युवक नदी में डूबे, मौत



⏭️ थराली तहसील के रहने वाले थे दोनों युवक
⏭️ शव बाहर निकाले, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के गरूड़ तहसील आज एक बड़ी दुःखद घटना घट गई। पिंगलो के नरसिंह मंदिर घूमने आए थराली निवासी दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। जैसे ही घटना की सूचना मिली, तो प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पहुंची। ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए दोनांे युवकों के शवों को तालाब से निकाल लिया गया।


तहसील गरुड़ के राजस्व पुलिस क्षेत्र ​पिंगलो के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर घूमन के लिए 05 युवक आए थे, जो नहाने के लिए तालाब में उतरे, लेकिन इनमें से दो युवक तालाब में डूब गए और उनकी मौत हो गई। ये युवक तहसील थराली के तुंगेश्वर के रहने वाले थे। मृतकों में सूरज गुसाई पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम तुगेश्वर, हरचंद थराली, चमोली तथा गबर सिंह गुसाई पुत्र मनोहर सिंह निवासी ग्राम तुगेश्वर हरचंद थराली चमोली है। ये दोनों युवक 28-28 साल की उम्र के थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि उन्हें दो युवकों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। दोनों युवक ग्वालदम से अपने 3 अन्य दोस्तांे के साथ घूमने बागेश्वर के मेगड़ी पिंगलो के नरसिंह मंदिर के पास आए थे। जहां नहाने के दौरान दोनों तालाब में डूब गए। जिसमें दो की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के शव ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल लिए गए हैं। थानाध्यक्ष बैजनाथ विनीता बिष्ट ने बताया कि दो युवकों के डूबने की सूचना मिली है। पुलिस टीम अभी घटनास्थल पर है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेजा जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *