अल्मोड़ाः वर्ष 2022-23 में 63 करोड़ की 23 नई योजनाएं स्वीकृत

⏭️ जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बैठक लेकर की समीक्षा⏭️ लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही होगी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आरआईडीएफ के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में…

वर्ष 2022-23 में 63 करोड़ की 23 नई योजनाएं

⏭️ जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बैठक लेकर की समीक्षा
⏭️ लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही होगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आरआईडीएफ के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में अल्मोड़ा जिले में 63 करोड़ रुपये की 23 नई योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इधर आज योजनाओं के कार्यों की जिलाधिकारी विनीत तोमर ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

नाबार्ड द्वारा ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आज जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई। जिसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गिरीश पंत ने नाबार्ड के अंतर्गत ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना के तहत जनपद में संचालित एवं वर्ष 2022-23 में अल्मोड़ा जिले में स्वीकृत योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरआईडीएफ के अंतर्गत जनपद में वर्ष 2022-23 में 63 करोड़ रुपए की 23 नई योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। यह योजनाएं उद्यान, लघु सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन, ग्रामीण सड़कें, नालियों, शिक्षा जैसे क्षेत्र में विकास करने के लिए स्वीकृत की गई हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी योजनाएं की समीक्षा की। उन्होंने पूर्व में संचालित एवं नई स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देश दिए गए कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं गतिमान हैं, उनमें तेजी लाते हुए समयांतर्गत कार्य पूर्ण किया जाए। डीएम ने कहा कि यदि कार्यों में ठेकेदार की लापरवाही सामने आती है और टाइम लाइन के अनुरूप कार्य नहीं होता, तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *