Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
काशीुपर ब्रेकिंग : वार्ड 21 में विद्युत विजीलैंस का छापा, आधा दर्जन से ज्यादा मीटर ले गई टीम अपने साथ
जावेद अख्तर
काशीपुर। नगर निगम के वार्ड 21 के अंतरगत आने वाले महेशपुर मोहल्ले में अब से कुछ देर पहले विद्युत विभाग के विजीलैंस टीम ने छापामारी करके कम से कम सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी। टीम सात घरों में बिजली के मीटर उखाड़ कर जांच के लिए अपने साथ ले गई है।

आज दोपहर लगभग सवा एक बजे देहरादून से एसडीओ राकेश के नेतृत्व में आई विजीलैंस की टीम ने महेशपुर में एक साथ घरों के बाहर लगे मीटरों की जांच शुरू कर दी। मेन लाइन पर कोई डायरेक्ट कनेक्शन तो टीम को नहीं मिला लेकिन कई मीटरों से पहले ही केबल में कट के निशान टीम ने देखे।

इसे टीम ने बिजली चोरी का ही एक हथकंडा माना है। टीम ने अपने साथ सात मीटर उखाड़ कर ले गई। टीम के साथ बिजली विभाग के स्थानीय जेई बिष्ट भी शामिल थे।