भतरौजखान : खुशबू, अनिका पांडे और मेघा कड़ाकोटी ने पाया प्रथम स्थान
शिशु मंदिर के भैया-बहनों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर भतरौंजखान में आयोजित विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में खुशबू अनिका पांडे और मेघा कड़ाकोटी की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पहले तीन स्थान पर रहने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय स्तर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अतिथियों द्वारा मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंद्रेश रावत थे। अन्य अतिथियों में विष्णु दत्त पंत, जगदीश चंद्र पांडे, विरेंद्र पंत, रघुवर गड़ाकोटी, डॉ. राजेशी व डॉ. अजय, प्रकाश खुल्बै शालि रहे।
प्रतियोगिता में खुशबू, अनिका पांडे और मेघा कड़ाकोटी प्रथम रहीं। सुमित, ललित मोहन व विनय पंत द्वितीय तथा जयकृष्ण राणा, आयुष व रिया अस्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त छात्र—छात्राओं को मुख्य अतिथि चंद्रेश रावत ने पुरस्कृत किया तथा सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नर्सरी के बच्चों के लिए दस कुर्सी—मेज का सेट देने की घोषणा की। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश मेहता ने आभार व्यक्त कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
