नैनीताल : गैस सिलेंडर में रिसाव से दो मंजिला मकान जलकर खाक, बेघर हुआ परिवार

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी यहां ग्राम सिरसा में ​गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से एक आवासीय परिसर में भयंकर आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

यहां ग्राम सिरसा में ​गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से एक आवासीय परिसर में भयंकर आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक यह दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। इस अग्निकांड में प्रभावित को लाखों की आर्थिक क्षति पहुंची और परिवार घर से बेघर हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि लगभग 12.30 बजे ग्राम सिरसा में कमलेश सिंह पुत्र उमेद सिंह के दो मंजिला मकान में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से आग लग गई। जिस वक्त आग लगी तब परिवार के लोग सो रहे थे। किसी तरह वह भाग कर घर से बाहर निकले। शोर मचाने पर आस—पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण, एनएच कंपनी के लोग व उनके चाचा का परिवार मदद को आया। भरकस प्रयास के बावजूद आग बुझाने में समय लग गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तो सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

इधर सूचना मिलने पर क्वारब पुलिस चौकी से गोविंद टम्टा, प्रेम प्रकाश आदि मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की। वहीं आज शुक्रवार सुबह पटवारी गौरव रावत ने भी मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि कमलेश सिंह के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। इस अग्निकांड में करीब ढ़ाई लाख का नुकसान हुआ है। यह परिवार अब पड़ोस में अपने रिश्तेदार के आवास पर शरण लिए हुए है। इधर तमाम ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *