Almora News: तीन वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

— जिले में जून माह में हुए थे ये तीनों हादसेसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने जिलांतर्गत गत जून माह में हुई 03 वाहन…

— जिले में जून माह में हुए थे ये तीनों हादसे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने जिलांतर्गत गत जून माह में हुई 03 वाहन दुर्घटनाओं के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी किए हैं और यह जांच संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेटों को सौंपी है। एक पक्ष के अंदर आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट वन्दना ने 05 जून, 2022 को ग्राम डोल बंगला के पास बैगनआर कार संख्या यूके 01सी 6765 के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट, जैंती/भनोली को जांच अधिकारी नामित किया है। मालूम हो कि यह कार डोल आश्रम तिराहे से करीब हल्द्वानी मोटरमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमें वाहन चालक समेत कुल 05 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा 01 अन्य घायल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा में किया गया। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर उनके कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

दूसरी ओर जिला मजिस्ट्रेट ने 07 जून 2022 को द्वाराहाट तहसील अंतर्गत जालली—डहल मोटरमार्ग में ग्राम चनोली के पास हुई बलेनो कार संख्या डीएल 3सीसीयू 6645 की दुर्घटना के कारणों जांच उप जिला मजिस्ट्रेट द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा को सौंपी है। इस दुर्घटना में 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी। जांच कर रहे उप जिला मजिस्ट्रेट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति लिखित या मौखिक रूप से साक्ष्य देना चाहते हो, तो वह 06 जुलाई, 2022 तक अथवा इससे पूर्व किसी भी कार्य दिवस को उनके कार्यालयमें उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *