Big Breaking, Uttarakhand : हरिद्वार के बाद अब त्रिवेणी घाट के निकट दिल्ली के तीन पर्यटक हुक्का पीते गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर हरिद्वार की हर की पैड़ी पर हुक्का पीने को लेकर युवकों की पिटाई का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि एक…

सीएनई रिपोर्टर

हरिद्वार की हर की पैड़ी पर हुक्का पीने को लेकर युवकों की पिटाई का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि एक बार फिर ऋषिकेश में दिल्ली से आये तीन पर्यटक सार्वजनिक स्थल पर हुक्का पीने के आरोप में गिरफ्तार किये गये हैं।

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार ने की कांवड़ यात्रा रद्द

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा ने त्रिवेणी घाट परिसर में गंगा तट के पास पार्किंग पर कुछ व्यक्ति को अमर्यादित हरकतें व हुक्का पीकर हल्ला व हुडदगं करते हुए पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इन लोगों की हरकतों के कारण श्रद्धालु जन मानस की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।

इनमें से किसी के भी द्वारा न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है, और ना ही मास्क लगाया था। तीनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आईपीसी की धारा 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 4 कोटपा अधिनियम व धारा 19 (क)(1) व धारा 19(क)(2) उत्तराखंड राज्य महामारी संशोधन अधिनियम विनियामावली अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यात्रियों को सुविधा : टनकपुर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानें समय और तारीख

कोरोना अपडेट : आज मिले 32 नए केस, राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 656

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *