हल्द्वानी न्यूज : राज्य बनाने के लिए लड़े थे अब राज्य बचाने को लड़ेंगे, राज्य आंदोलनकारियों का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की नगर निगम सभागार में हुई बैठक में कहा गया कि सरकारें शहीदों के सपनों का राज्य बनाने में…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की नगर निगम सभागार में हुई बैठक में कहा गया कि सरकारें शहीदों के सपनों का राज्य बनाने में नाकाम साबित हुई है।

निर्णय लिया गया कि गैरसैंण राजधानी, राज्य का भू कानून हिमाचल कि तर्ज पर बनाने तथा पलायन, बेरोजगारी, विकास के लिए संघर्ष किया जाएगा। शीघ्र खटीमा शहीद चौक में एक बड़ी रैली करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक संयोजक मण्डल बनाने के लिए हुकम सिंह कुंवर को अधिकृत किया गया।

बैठक में प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि जिस राज्य के निर्माण में चले आंदोलन में खटीमा, मुज्जफर नगर , खटीमा में दो दर्जन से अधिक लोग शहीद हुए हों उस राज्य में 20 साल बाद भी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करने को विवश होना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य चंद नेताओं व अधिकारियों के मौज के लिए नहीं बना था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

राज्य आंदोलनकारी नंद किशोर कपिल ने कहा आज बिजली पानी फ्री देने की बात कर राजनैतिक दल असल मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। भुवन जोशी व दीवान सिंह खनी ने कहा कि अब राज्य बचाने के लिए आंदोलन चलाया जाए। राजेन्द्र खनवाल, केदार पड़लिया ने कहा कि अब वक्त् आ गया है कि पहाड़ बचाने के लिए सब एकजुट हो जायें।

डॉ. बालम बिष्ट, रमेश जोशी ने कहा राज्य कि बेरोजगारी, पलायन राज्य बनने के बाद बढ़ गया है। समीर आर्य, नीरज पंत, बृजमोहन सिजवाली, जगमोहन चिलवाल, अंचित बीर सिंह, शोभा बिष्ट, शशि वर्मा, अनीता बर्गली, पुष्पा नेगी, दीवान सिंह बिष्ट, तारादत्त पांडेय, भुवन तिवारी, संजय परगाई, रवि गुप्ता, माला वर्मा, राजेन्द्र सिंह नेगी, राकेश बेलवाल, हरेंद्र बिष्ट, हरीश पाल, देवीदत्त ढ़ोंढ़ियाल इस मौके पर मौजूद रहे।

कोरोना अपडेट : आज मिले 32 नए केस, राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 656

1 अक्टूबर से शुरू होगा UGC का नया सत्र, दिशा-निर्देश जारी

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा सुंदरलाल बहुगुणा को मिले भारत रत्न

Bageshwar : चट्टान से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *