HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: 16 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ दो...

Almora Breaking: 16 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ दो तस्कर चढ़े हत्थे

👉 बरेली से लाकर पहाड़ में बेच रहे ​थे नशा, दुपहिया सीज
👉 एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया 05 हजार का ईनाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत चल रही कार्यवाहियों के तहत एसओजी, एएनटीएफ एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बाइक से स्मैक तस्करी कर रहे 02 तस्करों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 162.5 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है। जिसकी कीमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।
चेकिंग में ऐसे पकड़ में आए

एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशों के चलते जनपद में पुलिस महकमा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री करने वालों पर पहरा दे रहा है। इसी क्रम में नित नये नये मामले पकड़ में आ रहे हैं। इसी क्रम में 16 लाख रुपये से अधिक कीमत की स्मैक के साथ रामपुर निवासी दो तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि संयुक्त टीम आज सुबह बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मोटरसाईकिल संख्या UP-22 AY-5152 में सवार होकर आ रहे थे। चेकिंग में उसमें सवार मकसूद अली के कब्जे से 135 ग्राम तथा महबूब अली के कब्जे से 27.5 ग्राम स्मैक (कुल 162.5 ग्राम) बरामद की गई। इन आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया गया।
मुकदमा दर्ज, बाइक सीज

पुलिस ने दोनों आरोपियों आरोपी मकसूद अली (29 वर्ष) पुत्र महफूज अली, निवासी ग्राम नसरत नगर, पोस्ट ककरुवा, थाना शहजाद नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश तथा महबूब अली (36 वर्ष) पुत्र मो. अहमद, निवासी तक्का खाँ का बाग कालोनी, थाना सिविल लाईन्स, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। साथ ही उनकी मोटर साईकिल सीज कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक मीरगंज बरेली से खरीदकर लाए थे, जिन्हें ऊंचे दामों में बेचने के लिए पर्वतीय क्षेत्र में लाए थे, ताकि मुनाफा कमाया जा सके। विवेचना में तस्करी के इस मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के नाम तलाशे जा रहे हैं, ताकि नाम प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
पुलिस टीम को 05 हजार का ईनाम

बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद करने व तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 05 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल राकेश भट्ट, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह व यामीन आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub