अल्मोड़ा : सोमेश्वर में दो लोग गिरफ्तार, 19 के खिलाफ कार्रवाई, चेकिंग अभियान जारी

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है। सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह विष्ट द्वारा गठित पुलिस की अलग—अलग टीमें…

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है। सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह विष्ट द्वारा गठित पुलिस की अलग—अलग टीमें थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही हैं। चेकिंग के दौरान दुकानों में बिना लाईसेंस शराब पिलाते एवं अवैध रुप से शराब बेचते 2 व्यक्तियों को पकड़ा। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और 8 वाहनों के चालान किए।
पुलिस ने भैसडगाँव रोड में ग्राम रस्यारागाँव में परचून की दुकान चलाने वाले हीरा सिह मेहरा पुत्र रुप सिह मेहरा, निवासी ग्राम सतरासी अरडिया, थाना सोमेश्वर को गिरफ्तार​ किया। उसे अपनी दुकान में लोगों को बिना लाईसेंस के शराब पिलाते और शराब की बिक्री करते हुए पाया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह विष्ट समेत कांस्टेबल संदीप सिंह व मनीष गोस्वामी शामिल थे। दूसरी टीम ने चेकिंग के दौरान रस्यारागांव में परचून व चाय की दुकान में भूपाल सिह पुत्र स्व. राम सिह मेहरा, निवासी ग्राम सतरासी अरडिया, थाना सोमेश्वर को बिना लाइसेंस लोगों को शराब पिलाते व बेचते पकड़ा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गोविन्द संह मेहता, कांस्टेबल सतीश उपाध्याय शामिल थे।
वहीं यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले 8 वाहनों का चालान कर 4 हजार रूपये संयोजन शुल्क वसूला। वहीं सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैन्स फैलाने वाले 5 व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की और 1250 रूपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा कोविड—19 के संक्रमण को रोकने के लिए बने नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 14 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की और 1400 रूपये संयोजन शुल्क वसूला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *