ALMORA NEWS: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व होगा ‘अमृत स्मरणोत्सव’, राज्य के सिर्फ अल्मोड़ा व देहरादून जिले में 12 मार्च को होंगे कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ादेश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से ठीक 75 सप्ताह पहले यानी 12 मार्च, 2021 को आजादी का ‘अमृत स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित होगा।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से ठीक 75 सप्ताह पहले यानी 12 मार्च, 2021 को आजादी का ‘अमृत स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित होगा। उत्तराखंड प्रदेश में यह कार्यक्रम अल्मोड़ा और देहरादून जनपदों में आयोजित होगा। यह जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने दी है।
मुख्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार ने प्रदेश के उक्त दो जनपदों को ‘अमृत स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम के लिए चुना है। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े लोगों के जीवन वृत्त, देशभक्ति आधारित नुक्कड़ नाटक व सम्मेलन होंगे और शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से निबन्ध प्रतियोगिताओं, साईकिल व मैराथन रेस होगी जबकि खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्य सचिव ने दोनों जनपदों के जिला अधिकारियों को कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के लिए समय पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में अल्मोड़ा में यह कार्यक्रम रैमजे इंटर कालेज में आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि इसके अलावा स्थानीय स्टेडियम में ट्राईकलर गुब्बारों का प्रदर्शन किया जायेगा। ‘अमृत स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा मेंं चौघानपाटा से साईकिल रैली व मैराथन दौड़ आयोजित होगी। डीएम ने उक्त कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंप दिए हैं और कार्यक्रमों को पूर्ण सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, महाप्रबंधक उद्योग डा. दीपक मुरारी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चौहान के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *