Bageshwar Breaking: शार्ट सर्किट से भड़की आग की भेंट चढ़े दो मकान

—मकानों में सब कुछ खाक, प्रभावित परिवारों ने पड़ोस में ली शरण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले की कपकोट तहसील के बिचला दानपुर के एक गांव में…

—मकानों में सब कुछ खाक, प्रभावित परिवारों ने पड़ोस में ली शरण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की कपकोट तहसील के बिचला दानपुर के एक गांव में शाट सर्किट से दो मकान जलकर खाक हो गए हैं। इस हादसे से दो परिवार बेघर हो गए हैं। अब उन्हें सरकार से मिलने वाले मुआवजे का इंतजार है। अब उन्होंने पड़ोसियों के घरों में शरण ली है।

सीरी हरसिंग्याबड़ गांव में बिजली शाट सर्किट से दो मकान यानी बाखली में शुक्रवार के दिन में भयंकर आग लग गई। घरों के लोग खेती-बाड़ी और पशुओं को चराने गए थे। आग की ज्वाला इतनी तेज थी कि आसपास रहने वालों में अफरातफरी मच गई। मकान स्वामी हिम्मत सिंह पुत्र प्रताप सिंह, हीरा सिंह पुत्र धन सिंह के सामने उनके सपनों का आशियान पूरी तरह खाक हो गए।

अपराह्न एकाएक शाट सर्किट हुआ और आग को बुझाने का अथक प्रयास किया गया। लेकिन आग की ज्वाला काफी तेज थी। जिसके कारण घरों में रखा सामान भी ग्रामीण नहीं बचा सके। इधर, कपकोट के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन चार तोला सोने के आभूषण, बिस्तर, खाद्यान्न आदि सभी जल गया है।

UPSC टॉपर श्रुति शर्मा समेत उत्तराखंड के ऐश्वर्या, दीक्षा, अर्पित को अलॉट हुआ कैडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *