HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी (बड़ी खबर) : शेर नाले में बह गया वाहन चालक, तलाश...

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : शेर नाले में बह गया वाहन चालक, तलाश जारी

हल्द्वानी समाचार | उत्तराखंड में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से मैदानी क्षेत्रों बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है, नदी नाले उफान पर चल रहे है, पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से भारी बारिश के बीच सफर ना करने की अपील कर रहा है, बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे है।

इस बीच हादसे की खबर हल्द्वानी के गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से सामने आ रही है। यहां क्षेत्र में बहने वाले शेर नाले के बहाव में एक व्यक्ति बह गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर सुबह 3 बजे करीब तीन लोग मैजिक वाहन से सितारगंज से हल्द्वानी आ रहे थे, इस दौरान उनका वाहन शेर नाले के तेज बहाव में फंस गया। मौके पर दो लोग उतरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। लेकिन मैजिक चालक वाहन में छूटे हुए मोबाइल को निकाल रहा था कि तभी अचानक पानी का तेज बहाव आ गया जिसमें मैजिक चालक बह गया। आगे पढ़ें…

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम देर सुबह से लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। लापता चालक का नाम त्रिलोक सिंह बिष्ट है, जो गौलापार के दानीबंगर का रहने वाला है।

एसएसपी नैनीताल ने बताया कि, देर रात तक पुलिस लगी हुई थी जहां ट्रैफिक को रोककर रखा गया था। 1 बजे करीब पानी कम होने के बाद लोगों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक खोल दिया गया था। लेकिन अचानक पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी आ गया जिससे मैजिक वाहन नाले में फंस गया। जिसके बाद यह हादसा हुआ है। लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस और एसडीआरएसपी टीम में लगी हुई है।

हल्द्वानी : रकसिया नाले में फंसी कार, ऐसे बची महिलाओं की जान – देखें वीडियो
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments