UPSC टॉपर श्रुति शर्मा समेत उत्तराखंड के ऐश्वर्या, दीक्षा, अर्पित को मिला कैडर

UPSC IAS Cadre Allocation List : केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ( डीओपीटी ) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 बैच के अभ्यर्थियों…

UPSC टॉपर श्रुति शर्मा समेत उत्तराखंड के ऐश्वर्या, दीक्षा, अर्पित को मिला कैडर

UPSC IAS Cadre Allocation List : केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ( डीओपीटी ) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 बैच के अभ्यर्थियों के कैडर का आवंटन कर दिया है। डीओपीटी ने इसकी सूची जारी कर दी है। अभी आईपीएस के लिए यूपीएससी को वैकेंसी प्राप्त नहीं होने से कैडर आवंटन नहीं किया गया है। अब संबंधित राज्य सरकारों द्वारा इन आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग की जाएगी।

UPSC टॉपर श्रुति शर्मा को मिला यूपी कैडर

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के बैच (UPSC Civil Services Exam 2021 Batch) में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 19 उम्मीदवार आईएएस अफसर बने हैं। इनमें से सिर्फ तीन अभ्यर्थियों को ही अपना होम कैडर यूपी अलॉट हो सका है। यूपीएससी सीएसई 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा और पांचवीं रैंक पाने वाले उत्कर्ष द्विवेदी को अपना होम कैडर यूपी मिला है। इसके अलावा 249 रैंक पाने वाले प्रफुल्ल कुमार शर्मा को भी अपने राज्य यूपी की सेवा करने का मौका मिलेगा।

उत्तराखंड के ऐश्वर्या, दीक्षा, अर्पित को अलॉट हुआ कैडर

शेष अभ्यर्थियों को देश के अन्य राज्यों के कैडर मिले हैं। जैसे सेकेंड टॉपर अंकिता अग्रवाल को भी होम कैडर पश्चिम बंगाल मिला है। थर्ड टॉपर गामिनी सिंघला का गृह जिला चंडीगढ़ है, इन्हें यूपी कैडर अलॉट हुआ है। चौथी रैंक पाने वाले उत्तराखंड के ऐश्वर्या वर्मा को मध्य प्रदेश कैडर और पांचवीं रैंक पाने वाले यूपी के उत्कर्ष द्विवेदी को होम कैडर यूपी ही मिला है। हिंदी मीडियम से टॉपर और ऑल इंडिया 18वीं रैंक लाने वाले राजस्थान के रवि कुमार सिहाग को मध्य प्रदेश मिला है।

तो वहीं 19 रैंक पाने वाली उत्तराखंड की दीक्षा जोशी को यूपी कैडर मिला। जबकि 20 रैंक पाने उत्तराखंड के ही अर्पित चौहान का महाराष्ट्र कैडर मिला है। यूपीएससी 2021 के कैडर अलॉटमेंट लिस्ट में देशभर से कुल 178 आईएएस ऑफिसर हैं, जिसमें से 13 आईएएस ऑफिसर यूपी को मिलने जा रहे हैं।

UPSC Civil Service Exam 2021

आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 का रिजल्ट 30 मई 2022 को जारी कर दिया गया था। परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहला स्थान और अंकिता अग्रावल और गरिमा सिंगला ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था।

यहां देखें यूपीएससी 2021 के टॉप 20 अभ्यर्थियों में किसे मिला कौन सा कैडेर, देखें पूरी लिस्ट

रैंक 1 – श्रुति शर्मा को अपना गृह राज्य उत्तर प्रदेश का ही कैडर मिला।
रैंक 2 – वेस्ट बंगाल की अंकिता अग्रवाल को वेस्ट बंगाल कैडर मिला।
रैंक 3 – चंडीगढ़ की गामिनी सिंघला को उत्तर प्रदेश कैडर मिला।
रैंक 4 – उत्तराखंड के ऐश्वर्या वर्मा को एमपी कैडर मिला।
रैंक 5 – यूपी के उत्कर्ष द्विवेदी को होम कैडर यूपी ही मिला।
रैंक 6 – यूपी के यक्ष चौधरी को राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 7 – दिल्ली के सम्यक जैन को एजीएमयूटी कैडर मिला।
रैंक 8 – दिल्ली की इशिता राठी को एजीएमयूटी कैडर मिला।
रैंक 9 – राजस्थान के प्रीतम कुमार को होम कैडर राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 11 – दिल्ली के शुंभाकर प्रत्युष पाठक को एजीएमयूटी कैडर मिला।
रैंक 12 – यूपी के यशरथ शेखर को राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 13 – महाराष्ट्र के प्रियंवदा अशोक को होम कैडर महाराष्ट्र मिला।
रैंक 14 – दिल्ली के अभिनव जैन यूपी कैडर मिला।
रैंक 15 – आंध्र के सी यशवंतकुमार को होम कैडर आंध्र मिला।
रैंक 16 – बिहार की अंशु प्रिया को राजस्थान कैडर मिला।
रैंक 17 – हरियाणा की महक जैन को गुजरात कैडर मिला।
रैंक 18 – हिंदी मीडियम से टॉपर और ऑल इंडिया 18वीं रैंक लाने वाले राजस्थान के रवि कुमार सिहाग को मध्य प्रदेश कैडर मिला है।
रैंक 19 – उत्तराखंड की दीक्षा जोशी को यूपी कैडर मिला।
रैंक 20 – उत्तराखंड के अर्पित चौहान का महाराष्ट्र कैडर मिला।

यूपी के रहने वाले इन आईएएस अभ्यर्थियों को मिला अपना होम कैडर यूपी

रैंक-1, श्रुति शर्मा
रैंक – 5, उत्कर्ष द्विवेदी
रैंक – 249, प्रफुल्ल कुमार शर्मा

उत्तर प्रदेश निवासी ये 19 अभ्यर्थी बने IAS ऑफिसर

रैंक-1, श्रुति शर्मा
रैंक – 5, उत्कर्ष द्विवेदी
रैंक – 6, यक्ष चौधरी
रैंक – 12, यशारथ शेखर
रैंक 27, सक्षम गोयल
रैंक 54, अर्पित गुप्ता
रैंक 68, अनेन्दया राजश्री
रैंक 77, आशुतोष कुमार
रैंक 125, मोहम्मद सबूर खान
रैंक 133, किशलय कुशवाहा
रैंक 206, आनंद कुमार सिंह
रैंक – 249, प्रफुल्ल कुमार शर्मा
रैंक – 281, सौर्य मान पटेल
रैंक -290, प्रतीक जैन
रैंक – 296, ऋतुराज प्रताप सिंह
रैंक – 334, आलोक प्रसाद
रैंक – 357, कुमार सौरभ
रैंक – 394, सुविज्ञा चंद्रा
रैंक – 453, शिवम चंद्रा

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। इस भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 9 लाख युवा बैठते हैं।

यह भी पढ़े….

UPSC Civil Services Final Result 2021: देशभर में श्रुति शर्मा ने किया टॉप

उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने UPSC में हासिल की 19वीं रैंक, बढ़ाया प्रदेश का मान

हौंसलों से उड़ान : UPSC Exam Cleared, मजदूर के बेटे विशाल की प्रेरणादायी कहानी

रुद्रपुर की गरिमा ने जिले का नाम किया रोशन, UPSC में हासिल की 304वीं रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *