बागेश्वर। बसकूना गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट, व गाली गलौच करने वाले इसी गांव के दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना पांच जुलाई की है। बसकूना गांव निवासी चंदन सिंह ने कपकोट पुलिस थाने में शिकायत दी कि बसकूना देवी मंदिर के पास बलवंत सिंह व गोविंद सिंह ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उन्होंने उ सका मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलसि ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। कपकोट थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआई लोकेश रावत, सिपाही त्रिभुवन मर्तोलिया और मोहन गिरी की टीम बनाई। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी भाइयों को बैड़ा मझेड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश किया गया।
बागेश्वर न्यूज : बसकूना में ग्रामीण से मारपीट करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार
RELATED ARTICLES