👉 दोनों पैर फ्रैक्चर, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सड़क पर पंक्चर टायर को बदल रहे एक व्यक्ति के पैरों में ट्रक का टायर चढ़ गया। हादसे में उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जिला अस्पताल में भर्ती 55 साल के नंदन जोशी पुत्र नंदन जोशी पुत्र गोपाल दत्त जोशी निवासी बेरीपड़ाव खड़कपुर हल्द्वानी ने बताया कि मंगलवार की शाम वह बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग में करुली के पास अपने वाहन का टायर बदल रहा था। टायर बदलने के लिए वह ट्रक के नीचे घुसा था। इसी बीच बागेश्वर से आ रहे एक ट्रक का पिछला टायर उसके पैर पर चढ़ गया। वह कई देर तक वहीं दर्द से कहारता रहा। बाद में 108 के माध्यम से उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीजा शंकर जोशी ने उसका प्राथिमक इलाज किया। उसके बाद उसे हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया है।