Bageshwer News: सुमगढ़ हादसे में मारे गए 18 मासूमों को 12वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पौधे रोपे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसुमगढ़ हादसे की 12वीं पुण्यतिथि पर विकास भवन परिसर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पौधारोपण कर हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सुमगढ़ हादसे की 12वीं पुण्यतिथि पर विकास भवन परिसर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पौधारोपण कर हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा गया।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बागेश्वर द्वारा श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष 18 मासूमों की याद में रुद्राक्ष एवं काफल के वृक्षों का रोपण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि ऐसा हादसा फिर कभी नहीं हो। बीते 18 अगस्त 2010 को सरस्वती शिशु मंदिर सुमगढ़ के पीछे भूस्खलन हुआ था। हादसे में 18 छात्र-छात्राएं जमींदोज हो गए थे। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने उनकी याद में 11वीं वर्षगांठ पर विकास भवन परिसर में खाली पड़ी भूमि पर रुद्रांक्ष और काफल के पौधे रोपे। वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने कहा कि मासूमों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को दुख सहने की ताकत देने के लिए हर साल पत्रकार यूनियन पौधरोपण करता है। इस मौके पर यूनियन के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय शंकर,जिलाध्यक्ष घनश्याम जोशी, महासचिव दीपक पाठक, महीप पांडे, सलीम खान, बसंत चंदोला, केसी मिश्रा, नरेंद्र पालनी, संतोष जोशी, मनोज कपकोटी, अनिल कुमार, कैप्टन गोपाल सिंह राणा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, राजेन्द्र कुमार, प्रकाश जोशी आदि मौजूद थे।

उधर सुमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बलबंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, प्रमुख गोविंद दानू, विक्रम शाही, पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया, ललित फर्स्वाण, पूर्व अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद बिष्ट, दीपक गढ़िया आदि ने मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *