Almora Breaking: पुलिस राजस्थान व हरियाणा ढूंढ रही थी, लेकिन आरोपी काठगोदाम में हत्थे चढ़ा, साइबर क्राइम के जरिये आरोपी ने लगाई थी लाखों की चपत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासाइबर क्राइम में संलिप्त एक आरोपी अल्मोड़ा पुलिस ने काठगोदाम से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने स्कूटी बेचने की आड़ में चिलियानौला…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
साइबर क्राइम में संलिप्त एक आरोपी अल्मोड़ा पुलिस ने काठगोदाम से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने स्कूटी बेचने की आड़ में चिलियानौला रानीखेत निवासी एक व्यक्ति को लाखों की चपत लगाई थी। इस ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हरियाणा व राजस्थान के चक्कर तक काट आई, लेकिन आरोपी बाद में काठगोदाम मेंं पकड़ में आया।

मामले के मुताबिक गत वर्ष OLX पर स्कूटी बेचने के चक्कर में रानीखेत चिलियानौला निवासी एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गया था। इस ठगी से वह इतना आहत हुआ कि आत्महत्या का कदम उठाने के बारे में सोचने लगा। पुलिस से बताया कि घर मेंं आत्महत्या करने जैसी बात करने के बाद पीड़ित के भाई राजेन्द्र सिंह पुत्र पान सिंह, निवासी चौकुनी, तहसील रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत में धारा 306 व 420 ipc एवं 66(d) it act के तहत मामला पंजीकृत कराया। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक रानीखेत राजेश कुमार यादव द्वारा की गई। विवेचना के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों के नाम पुलिस ने पता लगा लिये। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हरियाणा व राजस्थान भेजी गई। इस टीम ने मेवात हरियाणा, भरतपुर राजस्थान के सभी संभावित स्थानों पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।

अंतत: भनक लगने पर धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपी फरीद पुत्र इदरीस, निवासी ग्राम लुहिंगा कलां, थाना पुन्हाना, जिला नूह(मेवात) हरियाणा को सर्विलांस की मदद से काठगोदाम से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मेंं एसएसआई फ़िरोज़ आलम, कांस्टेबिल संदीप सिंह व राकेश भट्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *