सितारगंज : परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने किया सितारगंज बस अड्डे का लोकार्पण, दिल्ली-देहरादून व बरेली के लिए रवाना हुई बसें

नारायण सिंह रावत सितारगंज। रोडवेज बस अड्डे का बुधवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक सौरभ बहुगुणा ने लोकार्पण किया। यशपाल आर्य ने सौरभ…




नारायण सिंह रावत

सितारगंज। रोडवेज बस अड्डे का बुधवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक सौरभ बहुगुणा ने लोकार्पण किया। यशपाल आर्य ने सौरभ बहुगुणा के उनके कार्य व जज्बे की तारीफ की। इसके बाद सितारगंज से बरेली, देहरादून व दिल्ली के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने जो क्षेत्र के विकास का सपना देखा था आज वह पूरा हो गया। कहा कि बस अड्डे से यात्रियों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बस अड्डे में जो भी कमी रह गई उसको भी दूर किया जाएगा।


परिवहन विभाग आरएम पवन मेहरा ने बताया कि यहां चार लोगों का स्टाफ रहेगा व सितारगंज से डायरेक्ट तीन बसों का संचालन होगा। इसके अलावा बसें बाईपास न जाकर रोडवेज से होकर गुजरेंगी। साथ ही जनता की आवश्यकता पर अन्य बसें भी बढ़ाई जाएगी। विधायक बहुगुणा ने कहा कांग्रेस के लोग जनता को भ्रमित करना बंद करें।

सितारगंज में लंबे समय से निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का आज लोकार्पण कर दिया गया। विधायक ने बताया कि 4 करोड़ 21 लाख रुपये से बने इस रोडवेज बस स्टेशन से अभी तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इन तीन बसों के साथ ही टनकपुर डिपो से आने वाली प्रत्येक बस इस स्टेशन से होकर ही आगे के लिए रवाना होंगी। स्थानीय जनता के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी, स्थानीय लोगों को यात्रा करने के लिए जहां तहां खड़े होकर बेहद दिक्कत का सामना करते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिल पाएगी। बता दें कि सितारगंज विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा ने 2012 में इस बस स्टेशन की नींव रखी थी।

उस समय से निर्माणाधीन यह बस स्टेशन उनके पुत्र और मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था जो आज पूरा हुआ है। इस अवसर पर बेहद खुश दिखाई देते हुए सौरभ बहुगुणा ने अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय सलुजा, शिव कुमार मित्तल, लक्खा सिंह, शक्तिगण नगरपालिका अध्यक्ष सुक्रान्त बह्म, राकेश त्यागी, संजय गोयल, मुकेश सनवाल, दयानंद तिवारी, निर्मल सिंह, गुरसाहब सिंह, अजय कठैत, विपिन मित्तल, जरनैल सिंह, कार्तिक राय, सुमन राय, रीता सक्सेना, बिना साहू, मिना मजरूमदार व बाबी भट्ट आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *