नालागढ़। एक तरफ जहां कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ देश के किसान कई महीनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं वही प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा एक ट्रैक्टर रोष रैली का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि यह ट्रैक्टर रोष रैली पंजाब की सीमा पर स्थित ढेरों वाल गांव से शुरू हुई जिसमें किसानों द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार होकर पूरे क्षेत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी की गई वहीं जय जवान जय किसान के नारे भी गूंजे इस मौके पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रोष रैली के माध्यम से केंद्र सरकार पर काले कानून जबरन किसानों पर थोपने का भी आरोप लगाया गया। किसानों ने कहा है कि अगर जल्द ही कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वह आने वाले दिनों में इस रोष रैली को एक बड़े आंदोलन के रूप में तैयार करेंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
लाल किले पर किसानों ने फहराया अपना झंडा
इस मौके पर इस रोष रैली का कांग्रेस पार्टी द्वारा भी समर्थन किया गया और नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा समेत कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी रोष रैली में शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि जब किसानों को ही कृषि कानून मंजूर नहीं है तो सरकार क्यों किसानों पर कृषि कानून थोप रही है उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई है।