देहरादून। देश भर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सहत्रधारा रोड़ डांडालखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में भी स्थानीय लोगों द्वारा शिव मंदिर परिसर में तिरंगा फहराया गया।
डांडालखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में आज राष्ट्रीय पर्व 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए देह दूरी के साथ साथ मास्क का प्रयोग करते हुए शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के सौजन्य से शिव मंदिर परिसर में समिति के संरक्षक ओमप्रकाश नैथानी ने कॉलोनीवासियों की मौजूदगी मैं ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं द्वारा एक ओर जहां देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई तो वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।
ध्वजारोहण के अवसर पर समिति के सचिव निशीथ सकलानी, उपाध्यक्ष कमल सिंह गुंसाई, देवेन्द्र चौहान, केशर सिंह, अंकित राजपूत, प्रदीप कुमार, निर्मल साहनी, चन्दन सिंह रावत, हरीश शर्मा, राम सिंह डसिला, आशीष, मनोज कठैत, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सुलेखा गौड़, शकुन्तला गुसांई, सरोजनी सकलानी, मीनाक्षी, संगीता डसिला, सुनीता कठैत सहित अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित थे।