Almora News: हरेला पर्व पर जनपद में रोपे गए 4 लाख 70 हजार 700 पौधे, ‘कोसी नदी पुनर्जनन अभियान’ के तहत भैंसोली जलागम क्षेत्र में वृहद पौधारोपण, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

‘कोसी नदी पुनर्जनन अभियान’ के अन्तर्गत चौथे चरण में आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में कोसी की सहायक नदी सिरोतागाड़ के जलागम क्षेत्र भैंसोली में…


‘कोसी नदी पुनर्जनन अभियान’ के अन्तर्गत चौथे चरण में आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में कोसी की सहायक नदी सिरोतागाड़ के जलागम क्षेत्र भैंसोली में वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पर्यावरण व जल संरक्षण के अभियान से जुड़ते हुए पौधे रोपे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व लोगों को रोपे गए इन पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी यह प्रयास सार्थक होगा। उन्होंने हर व्यक्ति को खुद को पेड़ को जोड़ना होगा और उसके संरक्षण का प्रण लें। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कोसी नदी के अलावा अन्य नदियों को बचाने की पहल करने की अपील भी की।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि आने वाले समय में पानी की किल्लत को देखते हुये सभी लोगों को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। डीएम ने लगे पौधों की उचित देखभाल करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि कोसी पुनर्जनन अभियान जन सामान्य का है। इसकी सफलता जन सहभागिता पर आधारित है।उन्होंने बताया कि हरेला पर्व के दिन आज जनपद में 4 लाख 70 हजार 700 पौधे रोपे जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निदान के लिए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव लोगों से लगाए गए पौधों की देखभाल व आग से इन्हें बचाने की अपील करते हुए आने वाली बरसात में अधिकाधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वनाधिकारी आरसी कांडपाल, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, जिला शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, जीबी पंत संस्थान की वैज्ञानिक वसुधा अग्निहोत्री, कोसी समन्वयक शिवेंद्र प्रताप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय रावत, ग्राम विकास अधिकारी हरीश सुयाल, जिला पंचायत सदस्य अंजू राणा, तहसीलदार विवेक राजौरी, राजेन्द्र भारती, सुरेश जलाल, इंद्र जलाल, दीवान जलाल, विद्या कर्नाटक, विनोद राठौर, कोसी सेल की सुशीला भोज, नाजिया परवीन, स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों के अलावा कई लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर स्थानीय स्कूली बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *