ब्रेकिंग उत्तराखंड : उधमसिंह नगर के ईनामी बदमाश केडी के साथ बिजनौर में एसटीएफ की मुठभेड़, केडी को लगी गोली, गन्ने के खेतों में कांबिंग

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी के साथ आज रात उत्तराखंड एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। मामला यूपी के बिजनौर क्षेत्र…


रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के कुख्यात बदमाश कुलदीप सिंह उर्फ केडी के साथ आज रात उत्तराखंड एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। मामला यूपी के बिजनौर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की एक गोली केडी को लग भी गई लेकिन उसके साथी उसे लेकर गन्नों के खेत में जा छिपे। बिजनौर पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ गन्नों के खेतों में कांबिंग कर रही है। इलाके को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि केडी ऊधमसिंहनगर के बाजपुर का रहने वाला है। जिले में उसके खिलाफ किडनैपिंग, फिरौती और ट्रिपल मर्डरजैसे 12 से अधिक केस दर्ज है। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा है।
प्रदेश में पदभार संभालने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने वांटेड बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान छेड़े जाने का ऐलान ​किया था। इसी अभियान के तहत एसटीएफ केडी की तलाश कर रही थी।

गत दिवस केडी के बिजनौर में होने की जानकारी पर एसटीएफ बिजनौर के चांदपुर जा धमकी। कल शाम को एसटीएफ को सूचना मिली कि केडी एक कार में सवार होकर किसी अपराधिक घटना की तैयारी में लगा है। इस पर एसटीएफ ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इससे पहले कि एसटीएफ की टीम उसे पकड़ती उसकी ओर से गोलियां चलने लगी। इस पर एसटीएफ ने भी जाबी फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ का दावा है कि एक गोली केडी को लगी भी लेकिन उसयके साथ अंधेरे का फायदा उठाकर उसे गन्ने के खेतों में लेकर छिप गए।


इतने में बिजनौर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचं और गन्ने के खेतों को चारों ओर से घेर लिया गया। खेतों के अंदर सुबह तक कांबिंग जारी थी।
बता दें कि गत जुलाई में उसने वहां के एक जिला पंचायत सदस्य को मारने के लिए पंजाब से शूटर बुलाए थे। पुलिस ने घटना से पहले ही पंजाब के इन शूटरों समेत हत्या की साजिश में कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुलदीप सिंह पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। इस घटना के बाद ही पुलिस ने उसके ऊपर रखे गए पांच हजार के इनाम को बीस हजार का कर दिया।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : पकड़ा गया हरिद्वार की दिवंगत मासूम के साथ रेप व हत्या का सह आरोपी

हल्द्वानीः इंदिरा हृदयेश का खुलासा, भाजपा के विधायक कांग्रेस में आने का तैयार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *