अल्मोड़ा: सिद्धार्थ, एंजल व आदित्य के शॉटों ने झटके कई पदक

👉 स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन से खुशी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अल्मोड़ा के शटलरों में अपने—अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन…

सिद्धार्थ, एंजल व आदित्य के शॉटों ने झटके कई पदक

👉 स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन से खुशी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अल्मोड़ा के शटलरों में अपने—अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक जीते। यह चै​म्पियनशिप 26 जुलाई से 30 जुलाई, 2023 तक हल्द्वानी में आयोजित हुई। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शटलरों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।


चैम्पियनशिप में अण्डर—17 मिश्रित युगल में अल्मोड़ा के सिद्धार्थ रावत ने अपने जोड़ीदार एंजल पुनेरा के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। अण्डर—17 बालक वर्ग में भी सिद्धार्थ ने कांस्य पदक जीता है। अण्डर—17 के बालक युगल वर्ग में सिद्धार्थ रावत ने अपने जोड़ीदार अल्मोड़ा के ही आदित्य कनवाल के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता है।

इधर इस शानदार प्रदर्शन पर जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहिर की है और सफल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। खुशी जाहिर करने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, राकेश जायसवाल, सचिव डा. संतोष बिष्ट, उप सचिव संजय नज्जौन, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, विजय प्रताप सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, नंदन बिष्ट, एनएस रजवार, सुरेंद्र भंडारी, अरविंद जोशी, हिमांशु राज तथा उत्तराखंड बै​डमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बीएस मनकोटी, प्रभारी क्रीड़ाधिकारी अरुण बंग्याल व कोच जीवन बोरा आदि शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *