अल्मोड़ा: अगस्त क्रांति दिवस पर हाथों में आएगी स्वतंत्रता संग्राम स्मारिका

👉 09 अगस्त को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा👉 रैमजे में समारोहपूर्वक होगा स्मारिका का विमोचन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इस दफा अगस्त क्रांति दिवस पर उत्तराखंड…

अगस्त क्रांति दिवस पर हाथों में आएगी स्वतंत्रता संग्राम स्मारिका

👉 09 अगस्त को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
👉 रैमजे में समारोहपूर्वक होगा स्मारिका का विमोचन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इस दफा अगस्त क्रांति दिवस पर उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा की स्मारिका हाथों में आ जाएगी। इस स्मारिका का 09 अगस्त को समारोहपूर्वक विमोचन होगा। इसके अलावा अगस्त क्रांति दिवस पर संगठन नगर में भव्य शोभायात्रा निकालेगा। संगठन अगस्त क्रांति दिवस के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है।

उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक पालिका सभागार अल्मोड़ा में हुई। जिसमें आगामी 9 अगस्त 2023 को अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य संगठन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम और उसकी तैयारियों पर मंथन हुआ। तय हुआ कि इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी और रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा के सभागार में इस वर्ष प्रकाशित हो रही स्वतंत्रता संग्राम स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। चर्चा उपरांत कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बताया गया कि इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी शोभायात्रा ऐतिहासिक नंदादेवी प्रांगण से शुरू होगी और मुख्य बाजार व हुक्का क्लब होते हुए गांधी पार्क पर पहुंचेगी, जहां गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि की। इसके बाद शोभायात्रा पुन: रैमजे इंटर कालेज प्रांगण पहुंचकर संपन्न होगी।

बताया गया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी जिलों से सेनानी परिवार के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में स्मारिका मंडल के मुख्य संयोजक कर्नल रवि पांडे, संगठन अध्यक्ष कमलेश पांडे, संरक्षक ताराचंद्र साह, सचिव भरत पांडे के अतिरिक्त शिव शंकर बोरा, कैलाश वर्मा, बद्री दत्त पांडे, किशन चंद्र जोशी, नितेश तिवारी, महिला उपाध्यक्ष राधा तिवारी, पार्वती बिष्ट, पुष्पा, सरस्वती राणा, सुनीता राणा, विनय कुमार पांडे, विपिन चंद्र जोशी, नंदन सिंह कार्की, शिवेंद्र गोस्वामी, दीपेंद्र राणा, भगवती नेगी व गोविंद सिंह गैड़ा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *