हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में शहर के सरकारी अस्पतालों की खस्ताहालत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की सद्बुद्धी के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।
इस बीच समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा ने कहा कि सरकार की लापरवाही और अनदेखी से शहर में कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों से ग्रस्त गरीब लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सालयों में रखी मशीनों में जंग ख रही हैं, लेकिन सरकार इन्हें चलाने के लिए कर्मचारियों का इंतजाम भी नहीं कर पा रही है। सरकारी चिकित्सालयों में बेड की संख्या भी कम है। उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले एक अरसे से विरोध कर रहे हैं। जब तक सरकारी चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो जातीं तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान हरपाल शर्मा, ओम राठौर, हरीश कुमार लोधी, आशीष सुनार, मोहम्मद दिलशाद अंसारी आदि मौजूद रहे।
हल्द्वानी न्यूज : समाजवादी पार्टी ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में शहर के सरकारी अस्पतालों की खस्ताहालत पर नाराजगी व्यक्त…