— 24 लाख रुपये का गांजा, स्मैक, चरस व शराब बरामद
— ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने में जुटी पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में पुलिस महकमा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ को साकार करने में जुटा है। अभियान के तहत नशा तस्कर एक के बाद एक गिरफ्त में आकर सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। करीब एक माह में ही अल्मोड़ा जनपद में गांजा, स्मैक, चरस व शराब के 17 तस्कर दबोचे जा चुके हैं। इनके कब्जे से करीब 24 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
एसएसपी कार्यालय अल्मोड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक माह जनवरी, 2023 में अल्मोड़ा पुलिस की नशे के खिलाफ चली कार्यवाही के तहत 06 गांजा तस्कर पकड़े जा चुके हैं, जिनसे 80.265 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये से अधिक है। वहीं 02 स्मैक तस्करों को दबोच कर उनसे करीब साढ़े 07 लाख रुपये कीमत का 74.67 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने इस एक महीने के अंदर ही चरस के 02 तस्कर गिरफ्तार किए, जिनसे 2.507 किलोग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 05 शराब तस्करों पकड़ कर उनसे करीब दो लाख रुपये कीमत की कुल 28 पेटी अवैध शराब बरामद की जा चुकी है।