सीएनई रिपोर्टर नैनीताल
अतिवृष्टि के बाद अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार कई स्थानों पर पत्थरों की बरसात हो रही है। इन दिनों यहां सफर करना जोखिम भरा हो गया है। गत देर शाम काकड़ीघाट में मलबा आ जाने से बंद हुए मार्ग को रात भर चले काम के बाद आज सुबह पुन: यातायात के लिए खोल दिया गया है। मार्ग खोलने में लगभग 15 घंटे से अधिक समय लग गया।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में जहां एक ओर लगातार पत्थर, मलबा गिरने से बार—बार यातायात बाधित हो रहा है, वहीं एनएच और संबंधित निर्माण कंपनी आल ग्रेस डेवलपर्स की ओर से बंद मार्गों को खोलने की कार्रवाई भी लगातार चल रही है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
गत दिवस मंगलवार सांयकाल 6.30 बजे जौरासी के पास मार्ग बंद हो गया था। जिसके बाद तुरंत विभाग व निर्माण कंपनी की जेसीबी मशीनें वहां पहुंची और लगातार प्रयास करने के बाद रात 8 बजे तक उक्त मार्ग की सफाई कर दी गई। जौरासी के पास मार्ग जैसे खुला तभी सूचना आई कि काकड़घाट में पहाड़ से भारी मलबा आने से पुन: मार्ग बंद हो गया है।
जिसके बाद टीम काकड़ीघाट पहुंची। यहां देर रात से भी भारी मशीनों के सहारे मार्ग को खोलने की कार्रवाई चली। राष्ट्रीय राजमार्ग में विशालकाय पत्थरों को हटाने का काम लगातार चलता रहा। काफी मशक्कत के बाद आज बुधवार सुबह यह मार्ग पुन: खोल दिया गया। फिलहाल अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच यातायात के लिए सुचारू हो चुका है। इसके बावजूद इस मार्ग पर खतरा कम नहीं हुआ है। अब भी कई स्थानों पर सड़क धंसने, मलबा आने आदि का खतरा बना हुआ है।
इधर बताया जा रहा है कि बंद मागों को खोलने के लिए आल ग्रेस डेवलपर्स के तय्यब खान, प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र राणा, एई एनएच विनोद कुमार, विभाग के जगत बोरा आदि लगे लगातार निरीक्षण करते हुए टीम को जरूरी दिशा—निर्देश जारी कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के जहां भी बाधित होने की जानकारी मिलती है तुरंत वहां जेसीबी मशीनें व मजदूर भेजकर मार्ग खोलने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाती है। आपको बता दें कि इधर एसडीएम कोश्याकुटोली रविंद्र बिष्ट द्वारा लगातार कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं एनएच के वर्क ऐजेंट चंद्रशेखर कांडपाल भी मौजूद रहे।