UKSSSC Paper Leak में 42वीं गिरफ्तारी, कॉलेज में अध्यापक है आरोपित

देहरादून| UKSSSC की स्नातक स्तर के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से आरोपित केंद्रपाल…

उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार

देहरादून| UKSSSC की स्नातक स्तर के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से आरोपित केंद्रपाल व हाकम सिंह के संपर्क में रहा और उन्हीं के कहने पर पेपर लीक करवाए। आरोपित उत्तर प्रदेश के धामपुर स्थित केएम इंटर कॉलेज में अध्यापक है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश और नकल प्रकरण के आरोपितों को गिरफ्तार करने की कड़ी में शनिवार को एसटीएफ ने 42वें आरोपित को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वर्ष 2021 में स्नातक स्तरीय की परीक्षा आयोजित की गई थी।

जांच में सामने आया कि आरोपित केंद्रपाल, योगेश्वर राव और आरएमएस टेक्नो सोल्यूशंस के मालिक राजेश चौहान ने मिलकर पेपर लीक करवाया था। पूछताछ के दौरान योगेंद्र सिंह उर्फ बंटी निवासी ग्राम जितनपुर धामपुर की संलिप्तता सामने आई। आरोपित को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

जांच में सामने आया कि योगेंद्र सिंह ने पेपर लीक के मुख्य आरोपितों के साथ मिलकर पेपर लीक करवाया था। आरोपित के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने किसे पेपर बेचा है, इसकी जांच की जा रही है।

पेपर लीक प्रकरण में एक और को मिली जमानत

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिस तेजी से आरोपितों को गिरफ्तार किया, उसी तेजी से अब आरोपित जमानत पर छूटते जा रहे हैं। शनिवार को संजय राणा को भी अपर जिला जज चतुर्थ न्यायालय आशुतोष कुमार मिश्र की अदालत से जमानत मिल गई है।

यूकेएसएसएससी में पीआरडी कर्मचारी रह चुके संजय राणा को एसटीएफ ने तीन सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के समय उसके घर से पेपर लीक से संबंधित कंप्यूटर प्रिंटर और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे।

आरोप है कि संजय राणा ने पीआरडी जवान मनोज जोशी से पेपर की कापी लेकर अपनी पत्नी सहित अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाई थी। अपर जिला जज चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की अदालत ने संजय राणा को एक लाख के निजी मुचलके और देश न छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है।

धाराएं बढ़ाने के बावजूद मिली जमानत

पेपर लीक के आरोपित संजय राणा की इससे पहले दो बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। 19 सितंबर 2022 को संजय राणा के विरुद्ध एसटीएफ ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। वहीं, पिछले दिनों एसटीएफ जांच टीम ने संजय राणा के विरुद्ध विश्वास का आपराधिक हनन की धारा (409) और आपराधिक साजिश की धारा (120बी) भी बढ़ाई थी।

41 में से 19 को मिल चुकी है जमानत

पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद 41 आरोपितों में से अब तक चार गैंगस्टर के आरोपितों बलदेव रौतेला, मनोज जोशी, तनुज शर्मा और चंदन सिंह मनराल समेत 19 को जमानत को मिल चुकी है। अन्य आरोपितों ने भी जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। फिलहाल हाकम सिंह सहित 22 आरोपित जेल में बंद हैं।

आरोपितों की जमानत को हाई कोर्ट में चुनौती देगी एसटीएफ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परीक्षा लीक प्रकरण में संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड पर कठोर कार्रवाई के लिए एसटीएफ हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। इसमें एसटीएफ ऐसे आरोपितों की जमानत रद करने की मांग करेगी, जो इस प्रकरण में गिरोह को चलाने वाले माफिया हैं। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही हाइ कोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती देगी।

यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार आरोपितों की लगातार हो रही जमानत को लेकर एसटीएफ ने यह कदम उठाया है। इसके चलते एसटीएफ की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। प्रकरण में गिरफ्तार 41 आरोपितों में से 19 की अब तक जमानत हो चुकी है। इनमें से चार आरोपित गैंगस्टर के शामिल हैं।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंगस्टर में उन आरोपितों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पेपर लीक कर रुपये लिए और उन रुपयों से संपत्ति अर्जित की है। आरोपितों की कुर्की की कार्रवाई में समय लगेगा। ऐसे में जो तथ्य एसटीएफ के पास हैं, वह कोर्ट में रखे गए हैं। शनिवार को इस मामले में एसटीएफ अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ बैठक की। इस दौरान हाइकोर्ट में अपील करने की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।

ये हुए थे 41 गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव
20- धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा
21- चंदन सिंह मनराल
22- जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
23- दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A. E. O. निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी
24- केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी धामपुर उत्तर प्रदेश।
25- RIMS कंपनी का कर्मचारी प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश
26- आरआईएमएस कंपनी लखनऊ (RIMS Company Lucknow) का मालिक राजेश चौहान
27- शशिकांत उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी, वर्तमान पता हल्द्वानी
28- विपिन बिहारी उत्तर प्रदेश सीतापुर (RMS कंपनी लखनऊ का पूर्व कर्मचारी)
29- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चंपावत लोहाघाट के बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला
30- फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी सीतापुर रोड लखनऊ, गोवा के पणजी से गिरफ्तार
31- उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर, उधम सिंह नगर में तैनात
32- कनिष्ठ सहायक राजबीर निवासी लक्सर (वर्तमान तैनाती – कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल)
33- UKSSSC का पूर्व पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली
34- संपन्न राव निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, (गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार) सरगना सादिक मूसा का साथी
35- ………
36- ………
37- ………
38- आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्ष स्वरूप निवासी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद
39- विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, धामपुर बिजनौर
40- दो लाख का ईनामी सादिक मूसा – लखनऊ से गिरफ्तार
41- एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव – लखनऊ से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *