नैनीताल | नववर्ष को लेकर पर्यटन नगरी नैनीताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने विशेष तैयारियां की हैं। पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए, रोडवेज ने नैनीताल से हल्द्वानी तक बसों की संख्या बढ़ा दी है। नैनीताल और हल्द्वानी के बीच छह अतिरिक्त बसें लगाई हैं। इसके साथ ही रुद्रपुर डिपो से भी दो नई बसों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा की सुविधा और भी बेहतर हो सकेगी।
इन विशेष बसों का संचालन थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के दौरान किया जाएगा ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। स्टेशन इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नववर्ष पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज की ओर से छह बसों का संचालन बढ़ाया गया है।