अल्मोड़ा: धौनी पुस्तकालय भवन के सौंदर्यीकरण व विस्तार को मिलेंगे ढाई लाख

— सालम समिति द्वारा आयोजित समारोह में विधायक तिवारी ने की घोषणा— 92वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए क्रांतिदूत स्व. धौनी, श्रद्धांजलि अर्पित सीएनई रिपोर्टर,…

— सालम समिति द्वारा आयोजित समारोह में विधायक तिवारी ने की घोषणा
— 92वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए क्रांतिदूत स्व. धौनी, श्रद्धांजलि अर्पित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां जिला पंचायत परिसर धारानौला में प्रख्यात संग्राम सेनानी व देश को जय हिंद का नारा देने वाले क्रांतिदूत स्व. राम सिंह धोनी को उनकी 92वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी समेत कई लोगों ने स्व. धोनी की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी ने स्व. राम सिंह धोनी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके नाम पर बने पुस्तकालय भवन के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए विधायक निधि से ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सन् 1921 में देश को जय हिंद का नारा देने वाले क्रांतिदूत स्व. राम सिंह धोनी की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए और अल्मोड़ा में निर्माणाधीन फ्रूट क्राफ्ट संस्थान का नाम भी उनके नाम पर रखने तथा स्व. धोनी की पुण्यतिथि व जयंती समारोह को सरकारी स्तर से मनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेंगे और इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। विधायक ने स्व. धोनी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ​विधायक तिवारी ने सालम समिति की मांग पर राम सिंह धोनी पुस्तकालय वाचनालय भवन में गेट निर्माण, भवन के सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण के लिए विधायक निधि से 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इनसे पूर्व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने कहा कि युवा पीढ़ियों को स्वतंत्र आंदोलन व स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों की कुर्बानी को याद कर आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने सालम समिति के प्रयास की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड्वाल की अध्यक्षता व सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत के संचालन में हुए पुण्यतिथि कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केवल सती, प्रो. एसएस पथनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी, कांग्रेस महिला अध्यक्ष लता तिवारी, महामंत्री गीता मेहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह भंडारी, मीना भैसोड़ा, सालम समिति के संरक्षक एड. गोविंद लाल वर्मा, महामंत्री अमरनाथ सिंह रजवार, पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री हेम चंद्र जोशी, विपिन जोशी, पूर्व तहसीलदार लोकमणि भट्ट, पत्रकार दीपक मनराल, दयाकिशन कांडपाल, प्रयाग बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, रमेश बिष्ट, दीवान राम आर्य, विनोद जोशी आदि ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *