जवाहर नवोदय, कक्षा 09 के लिए 1039 पंजीकरण, हल्द्वानी के 04 केंद्रों में होगी परीक्षा

सीएनई संवाददाता की प्राचार्य से खास बातचीत सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 09 में प्रवेश हेतु परीक्षा का अयोजन हल्द्वानी के 04…

  • सीएनई संवाददाता की प्राचार्य से खास बातचीत

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 09 में प्रवेश हेतु परीक्षा का अयोजन हल्द्वानी के 04 परीक्षा केंद्रों में 09 अप्रैल को होगी। परीक्षा के लिए 1039 अभ्यर्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया है। वहीं कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 है।

जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल के प्राचार्य राज सिंह ने सीएनई से विशेष बातचीत में जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना काल में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, आगामी सत्र के लिए कक्षा 6 व 9 हेतु पंजीकरण आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि गत 22 नवंबर, 2021 तक सभी कक्षाओं के छात्र—छात्राओं के लिए विद्यालय आगमन की व्यवस्था की गयी थी और सभी विद्यार्थियों के आने पर सम्पूर्ण स्टॉफ, उनके परिजनों सहित कुल 587 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें सभी कोरोना मुक्त पाए गए थे। वर्तमान में कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी कक्षाओं की परीक्षाएं व कक्षाएं सम्पन्न कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कक्षा 8 में कुल 05 स्थान रिक्त हैं, जिन्हें अगले सत्र की कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा माध्यम से भरा जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 थी और इसके लिए कुल 1039 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। नागरिकों के उत्साह व विश्वास के लिए प्राचार्य राज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन हल्द्वानी के चार परीक्षा केन्द्रों पर होगा। वहीं कक्षा 6 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है और इसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि देश भर से आनलाइन आवेदन ऑन के कारण कभी-कभी सर्वर पर दबाव बढ़ जाता है। ज्ञातव्य हो कि जीजीआईसी हल्द्वानी, एचएन इंटर कालेज, खालसा व ललित आर्या कॉलेज सम्भावित केंद्र हैं। हालांकि केंद्रों के फाइनल होने में समय लग सकता है। जिसकी पृथक से सूचना दी जायेगी। प्राचार्य के मुताबिक चूंकि पंजीकृत छात्रों की संख्या अधिक है अतएव कक्षों की उपलब्धता देखी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *