हल्द्वानी। राजपुरा गली न. 3 के लोगों को कल सुबह तक माइक्रो केंटेन्मेंट जोन से मुक्ति मिल सकती है। कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट से उनकी इस मामले को लेकर फोन पर भी चर्चा हुई है। सुमित के अनुसार आज रात तक या कल सुबह तक उक्त क्षेत्र को केंटेन्मेंट जोन से मुक्त कर दिया जाएगा।
सुमित हृदयेश ने बताया कि धरने का कार्यक्रम कल सुबह तक के लिए स्थगित किया गया है। अगर कल तक राजपुरा गली 3 को माइक्रो केंटेन्मेंट जोन से मुक्त नहीं किया गया तो कल फिर धरना होगा।
हल्द्वानी न्यूज : राजपुरा गली नंबर तीन के लोगों के लिए कल सुबह तक आ सकती है अच्छी खबर, सुबह तक सुमित का धरना टला
हल्द्वानी। राजपुरा गली न. 3 के लोगों को कल सुबह तक माइक्रो केंटेन्मेंट जोन से मुक्ति मिल सकती है। कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने बताया…