कोरोना ब्रेकिंग : एम्स ​ऋषिकेश में सात कोरोना पाजिटिव मिले

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर…





ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 7 अन्य लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई। नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल निवासी 72 वर्षीया महिला जो कि बीते बुधवार को 29 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आई थी, पेशेंट को हाईपरटेंशन के अलावा पिछले 3 महीने से आंतरिक बुखार व बीते तीन दिनों से खांसी की शिकायत थी। मरीज का सेंपल कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया। भारतमाता पुरम, हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि 30 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में एंजियोग्राफी के लिए आया था, जहां इसका कोविड सेंपल लिया गया, जो कि एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षणों का पता नहीं चल पाता है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। टिहरी गढ़वाल निवासी एक 34 वर्षीय पुरुष जो कि 30 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया था,जिसकी कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, मरीज एसिम्टमेटिक है। उसे सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। बलिया, उत्तरप्रदेश निवासी एक 28 वर्षीया महिला व उसकी 7 वर्षीया पुत्री जो कि बीते बृहस्पतिवार को बुखार, खांसी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आई थी, जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है ​कि उक्त महिला के पति व ससुर की रिपोर्ट पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुकी है। महिला व उसकी पुत्री का अन्य संक्रमित परिजनों से प्राइमरी कांटेक्ट रहा है। अंतिम मामला रेलवे कॉलोनी हरिद्वार का है। हरिद्वार निवासी 19 वर्षीय युवक जो ​कि 24 जुलाई को बुखार, खांसी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। उक्त युवक का हरिद्वार में कराया गया रेपिड एंटीजन कोविड टेस्ट पॉजिटिव रहा था, पेशेंट को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, एम्स में 30 जुलाई को उनकी कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *