UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी था अंकित

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने गुरुवार को 19वीं गिरफ्तारी की है। STF ने हाकम…

UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी था अंकित

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने गुरुवार को 19वीं गिरफ्तारी की है। STF ने हाकम सिंह रावत व शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को उत्तरकाशी के नौगांव से गिरफ्तार किया है।

पेपर लीक मामले में 19वीं गिरफ्तारी

STF ने उत्तरकाशी के नौगांव से 32 वर्षीय अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला को पूछताछ के लिए बुधवार की शाम हिरासत में लिया था। अंकित से लंबी पूछताछ हुई, इस दौरान साक्ष्यों की पुष्टि होने पर अंकित को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 19वीं गिरफ्तारी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया….

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपित हाकम सिंह रावत के कहने पर अंकित ने कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, सभी ऐसे अभ्यर्थियों को आगाह किया है जिन्होंने अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है। कहा कि वे खुद आकर अपने बयान दर्ज करवा दें। वरना जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों से साझा करेगी एसटीएफ

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया, यूकेएसएसएससी (UKSSSC) का स्नातक स्तर का पेपर लीक मामले में नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने पूरी तैयारी कर ली है। एसटीएफ केंद्रीय जांच एजेंसियों से ऐसे आरोपितों के बारे में जानकारी साझा करेगी। अभी तक गिरफ्तार हुए कुछ आरोपितों ने पेपर लीक माध्यम से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में 83 लाख की नकदी बरामद भी हो चुकी है। यह बात सामने आई है कि 15 से 20 लाख रुपये में कागज बिकते थे, इसलिए बड़ी रकम के शामिल होने की आशंका है।

अब तक 19 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (निजी सचिव सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

हल्द्वानी : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में ITI गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *