सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र डा. राजेश चौसाली ने इस विद्यालय में स्थापित स्वामी विवेकानंद अध्ययन एवं शोध केंद्र को 10 हजार ज्ञानवर्धक पुस्तकें मुहैया कराई हैं। राइंका अल्मोड़ा से शिक्षा ग्रहण करने वाले डा. राजेश वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस बेंगलुरु में वैज्ञानिक हैं।
डा. राजेश ने वर्ष 2006 में राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट की परीक्षा ससम्मान उत्तीर्ण की है। उन्होंने 10 हजार पुस्तकें भेंट करते हुए कहा है कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच के विकसित करने के साथ ही उनके चारित्रिक, आध्यात्मिक व नैतिक विकास करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से उन्होंने अपने विद्या के मंदिर राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में स्थित स्वामी विवेकानंद अध्ययन एवं शोध केंद्र को यह पुस्तकें उपलब्ध कराई हैं, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हो सकें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने कहा कि पूर्व छात्रों का विद्यालय से ऐसा लगाव व सहयोग गौरव की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनका अन्य कार्यों के लिए सहयोग मिलता रहेगा।
केंद्र के प्रभारी डॉ. ललित जलाल ने डा. राजेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उच्च पदों तक पहुंचने के बाद भी कई पूर्व छात्रों का अपने विद्यालय से जुड़ाव बड़ी बात है। केंद्र के सह प्रभारी रामचंद्र सिंह रौतेला ने कहा की पूर्व में जो भी छात्र इस विद्यालय के उच्च पदों तक पहुंचे हैं, उनका विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।