ब्रेकिंग न्यूज : अयोध्या को विश्व पटल पर पहुंचाने की सरकारी कवायद के बीच रेलवे ने दिया झटका, लुधियाना एक्सप्रेस और हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस का रास्ता बदला

पीयूष मिश्रा धनबाद। अयोध्या को विश्व पर्यटन नक्शे में उभारने के सरकारी कवायदों के बीच रेलवे ने अयोध्या को एक झटका दिया है। धनबाद से…

पीयूष मिश्रा

धनबाद। अयोध्या को विश्व पर्यटन नक्शे में उभारने के सरकारी कवायदों के बीच रेलवे ने अयोध्या को एक झटका दिया है। धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) का रूट बदलने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अब बाया अयोध्या के बजाय वाराणसी से लखनऊ के बीच रायबरेली होकर चलेगी। इसके साथ ही हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया गया है। यह ट्रेन भी अयोध्या के बजाय रायबरेली होकर चलेगी। ये दोनों ट्रेनें धनबाद से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा मुहैया कराती थी। अब धनबाद के रेल यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए वाराणसी के बाद दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ेगी। रेलवे के निर्णय से रेल यात्री मायूस हैं।

अवश्य देखें : अपने घर में राम, सबके मन में राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *