अल्मोड़ाः सूबे में 91.8 अंक लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा अव्वल, अब मिलेगा 25 लाख का इनाम, डीएम ने दी बधाई

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प योजना के अवार्ड के लिए नामित सभी चिकित्सा इकाईयों के सापेक्ष किये गये मूल्याकंन को सहमति मिल गई है।…

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प योजना के अवार्ड के लिए नामित सभी चिकित्सा इकाईयों के सापेक्ष किये गये मूल्याकंन को सहमति मिल गई है। खास बात ये है कि इस दफा उत्तराखंड में जिला अस्पताल अल्मोड़ा ने 91.8 अंकों के साथ प्रथम स्थान बनाया है। इसके लिए अब जिला अस्पताल अल्मोड़ा को 25 लाख रूपये की धनराशि इनाम के तौर पर मिलेगी। हालांकि जिला अस्पताल अल्मोड़ा व जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग को कायाकल्प अवार्ड में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
दरअसल, गत 12 जून को राज्य क्वालिटी एश्यूरेंस कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें इस अवार्ड के लिए नामित सभी चिकित्सा इकाईयों के सापेक्ष किये गये मूल्याकंन को सहमति दी गई। बैठक के निर्णयों की यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड के निदेशक डा0 युगल किशोर पंत ने दी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग को उत्कृष्ट स्वास्थ्य केन्द्र के लिये चुना गया है। अब इस स्वास्थ्य केन्द्र को 2 लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी। अन्य कैटेगिरी में अल्मोड़ा जनपद के 03 स्वास्थ्य केन्द्रों को भी पुरस्कार हेतु चुना गया है। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाडे़छीना व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्ता हैं। सभी को 50-50 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी। जिला चिकित्सालय की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों विशेष रूप से जिला चिकित्सालय की टीम को बधाई दी है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसी प्रेरणा से आगे भी कार्य करने व लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सेवाभाव से कार्य करने को कहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *