अल्मोड़ा ब्रेकिंग : औचक निरीक्षण में खुल गई इस आवासीय विद्यालय की पोल

✒️ बिफर पड़ी राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अल्मोड़ा। आवासीय विद्यालय में एक्सपायरी खाद्य सामग्री, एक बेड पर दो-दो बच्चे, भोजन के लिए जमीन में बैठने…

औचक निरीक्षण में खुल गई इस आवासीय विद्यालय की पोल

✒️ बिफर पड़ी राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष

अल्मोड़ा। आवासीय विद्यालय में एक्सपायरी खाद्य सामग्री, एक बेड पर दो-दो बच्चे, भोजन के लिए जमीन में बैठने की विवशता, कोई चिकित्सकीय सुविधा नहीं। ऐसी अनेकों समस्याएं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैंती में आज राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति मिश्रा के निरीक्षण में देखने को मिली।

दरअसल, आज मंगलवार को विकासखंड लमगड़ा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैंती में का राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय में छात्राओं के रहने तक की जगह नहीं है।

निरीक्षण के दौरान 135 में से 117 छात्राएं उपस्थित थीं। पाया गया कि इनके रहने के लिए विद्यालय में मात्र 64 बेड हैं। एक बेड में दो बालिकाएं रह रही हैं। जगह भी मानकों के अनुसार नहीं है। जिस कारण नए प्रवेश नहीं किए जा रहे हैं। बालिकाएं खाना भी जमीन में बैठकर खा रहे हैं।

इस दौरान यहां रह रही बालिकाओं ने भी उपाध्यक्ष को अपनी समस्याएं बताई। कहा कि कभी कोई डॉक्टर उनके स्वास्थ्य जांच को नहीं आता है। यही नहीं, निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री आटा, चावल, मसाले आदि भी एक्सपायरी मिले। जिस पर उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कही।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने सीईओ अल्मोड़ा से भी दूरभाष पर बात की। कहा कि शीघ्र सारी व्यवस्थाएं सुधारें। बालिकाओं के हितों के साथ खिलवाड़ हुआ तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। औचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बरखा जलाल, वार्डन दीक्षा बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हुड़की बौल : महिलाओं संग धान की रोपाई करने खेत में पहुंची डीएम अनुराधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *