Bageshwar Bypoll Result 2023 | बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हरा दिया है। 14 राउंड की गिनती के बाद पार्वती देवी को कुल 33247 वोट जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 29382 वोट मिले है।
बागेश्वर उपचुनाव में जीत के बाद पार्वती दास बागेश्वर की नई विधायक बन गई हैं। जीत का अंतर हालांकि बहुत ज्यादा नहीं रहा मगर जीत तो जीत होती है। चंदन रामदास के निधन से खाली हुई सीट पर बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा था, जनता ने पार्वती दास को ही जिताकर विधायक बनाया है।
कांग्रेस के बसंत कुमार शुरुआत के दो चरणों में आगे थे मगर उसके बाद वो लगातार पिछड़ते चले गए। मुकाबला दिलचस्प रहा लेकिन जीत बीजेपी की ही हुई। बागेश्वर उपचुनाव में NOTA ने UKD, SP, UPP को भी पीछे छोड़ दिया, NOTA को कुल 1257 वोट पड़े। बागेश्वर में 55.44 फीसदी वोट डाले गये थे। नीचे देखें फाइनल अपडेट
पार्वती दास BJP | 33247 |
बसंत कुमार CON. | 30842 |
अर्जुन देव UKD | 857 |
भगवत प्रसाद SP | 637 |
भागवत कोहली UPP | 268 |
NOTA | 1257 |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कहते हैं, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं… मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे।” काम और उनके सपने। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया…”
बागेश्वर उपचुनाव में कौन हैं प्रत्याशी?
बागेश्वर में बीजेपी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट देकर मैदान में उतारा है। जबकि सपा के भगवती प्रसाद, उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली।
मतगणना में पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती, 14 राउंड की होगी मतगणना
कुल मतदाता 118264
महिला मतदाता 58188
पुरुष मतदाता 60076
मतदान कुल 65570
महिला 37170
पुरुष 28400
कुल महिला मत प्रतिशत 63.88
कुल पुरुष मत प्रतिशत 47.27
14 राउंड की होगी मतगणना।