CNE REPORTER, ALMORA
गत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अल्मोड़ा आगमन के औचित्य पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सवाल उठाते हुए तीखी आलोचना की है। केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा कि जहां मुख्यमंत्री के दौरे में आम लोगों की सुनवाई का कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया वहीं होम स्टे के निरीक्षण के नाम पर नशे के धंधेबाजों के यहां मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया जो शर्मनाक है। तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया असामाजिक तत्वों व नशे के कारोबार में लिप्त रहने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चितई जैसे न्याय देवता के मंदिर में श्रद्धालुओं की घंटियों को गलाकर उनके बड़े घंटे बनाकर उन पर कुख्यात शराब माफियाओं के नाम लिखने वालों को खुलेआम संरक्षण देने से नशे से त्रस्त हमारे समाज में सरकार की नकारात्मक छवि बनेगी। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात की जांच करनी चाहिए कि किन अधिकारियों ने जानबूझकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय किया और कार्यक्रम से पहले ऐसे लोगों की सार्वजनिक छवि का आंकलन क्यों नहीं किया गया। उपपा ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस सार्वजनिक कार्यक्रम की उपपा घोर निंदा करती है और इसे उत्तराखंड राज्य का दुर्भाग्य मानती है कि प्रदेश सरकार को यहां के मेहनती, स्थानीय युवाओं की नहीं बल्कि माफियाओं को बढ़ाने वाले तत्वों की ज़्यादा फिक्र है।