बागेश्वर: कपकोट अस्पताल में 20 बेड की केयर यूनिट का शुभारंभ

— अब रोगियों को मिलेगी बेहतर सुविधा—गढ़िया सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में 20 बेड केयर यूनिट आज जनता को समर्पित हो गई। इस…


— अब रोगियों को मिलेगी बेहतर सुविधा—गढ़िया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में 20 बेड केयर यूनिट आज जनता को समर्पित हो गई। इस शुभारंभ करते हुए विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि क्षेत्र के रोगियों को अच्छी सुविधाएं मिले। इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास ले जाया जा रहा है।

शनिवार को नए केयर यूनिट का विधायक ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 20 बेड और मिल गए हैं। डाक्टर रोगियों को रेफर नहीं करें। जरूरत पड़ने पर ही उन्हें रेफर किया जाएगा। दवाइयां अस्पताल से ही दी जाएं। बाहर से दवा लिखने वाले डाक्टरों पर कार्रवाई होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार सजग है। जिसके तहत अतिरिक्त 20 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिल सके हैं। इस मौके पर सुरेश कांडपाल, तहसीलदार पूजा शर्मा, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, गणेश सुरकाली, मनोहर राम, योगेश हरड़िया, मनमोहन भाकुनी, जीवन शाही, दयाल ऐठानी, कवींद्र गढ़िया, प्रताप कठायत, उमेश जोशी, आनंद मेहता, ओम् प्रकाश ऐठानी, भुवन गढ़िया, अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डा. हरीश पोखरिया, डा. नेत्र सिंह टोलिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *