सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 25 अगस्त यानी कल अल्मोड़ा जनपद का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री कल सालम के अमर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण के तहत 25 अगस्त, 2022 को अपराह्न एक बजे अस्थाई हैलीपैड जैंती के मैदान में पहुंचेंगे, इसके बाद सालम के अमर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का अपराह्न 2ः30 बजे जैंती से देहरादून के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।