Bageshwar Breaking: नशे के धंधेबाजों व अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश

— नये एसपी ने संभाला कार्यभार, आफिस का निरीक्षण किया— पुलिस अधिकारियों में बैठक में ली गतिविधियों की जानकारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर के नवागंतुक पुलिस…

— नये एसपी ने संभाला कार्यभार, आफिस का निरीक्षण किया
— पुलिस अधिकारियों में बैठक में ली गतिविधियों की जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा (IPS) ने यहां पहुंचकर आज पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न मसलों पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नियमित चेकिंग अभियान चलाते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

कार्यभार ग्रहण करने पर एसपी हिमांशु कुमार ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में जनपद में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित ट्रैफिक चैकिंग के साथ ओवर स्पीड रोकने पर कार्य करें। उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जनपद में घटित होने वाले अपराध विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशीलता एवं गम्भीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में नशाखोरी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें। नशे के धंधेबाजों पर नकेल कसने के कहा। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल को संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर सिंह राणा, सीओ कपकोट अशोक सिंह, सीओ ऑपरेशन अंकित कण्डारी, कोतवाल कैलाश नेगी, एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला, थाना बैजनाथ कैलाश बिष्ट, कपकोट प्रताप नगरकोटी , खष्टी बिष्ट, मीना रावत, इंद्रजीत सिंह बिष्ट आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *