AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : कल सरयू तट पर होगा सुयालबाड़ी हादसे में मारे गए कांडा के निवासी तीनों लोगों का अंतिम संस्कार

बागेश्वर। सुयालबाड़ी वाहन दुर्घटना में मारे गए नगरकोटी बंधुओ का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 9 बजे सरयू गोमती संगम स्तिथ शमशान घाट में होगा। अभी तीनो शवों को अंतिम दर्शन हेतु पैतृक आवास ले जाया जा रहा है। आज नैनीताल जिला चिकित्सालय में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। विदित रहे कि कल देर रात हल्द्वानी में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वापसी कर रहे कांडा निवासी तीन व्यक्तियों की एक बोलेरो सुयालबाड़ी के पास कोसी में जा गिरी थी। इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में बागेश्वर के पत्रकार योगेश नगरकोटी के पिता हीरा प्रकाश नगरकोटी भी शामिल थे।