Accident : कोसी नदी में जा गिरा अनियंत्रित केंटर, चालक की दर्दनाक मौत

👉 पुलिस एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान ✍️ अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में एक अनियंत्रित केंटर…

कोसी नदी में जा गिरा अनियंत्रित केंटर, चालक की दर्दनाक मौत

👉 पुलिस एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

✍️ अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में एक अनियंत्रित केंटर काकड़ीघाट के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में स्थित कोसी नदी में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए निकला केंटर संख्या यूके 04 सीबी 8839 काकड़ीघाट से नावली के बीच बेकाबू होकर सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

इधर आस—पास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक खाली केंटर को पिथौरागढ़ से चलाकर हल्द्वानी लेकर जा रहा था। पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाय गया।

इस दौरान वाहन चालक पूरन सिंह बिष्ट पुत्र नेत्र बिष्ट उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गुट्टी पोस्ट बांसबगड़, पिथौरागढ़ गंभीर अवस्था में वाहन के पास खाई में गिरा मिला। जिसे रेस्क्यू कर तत्काल 108 के माध्यम से सीएचसी खैरना लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा चालक पूरन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

जिसके बाद घटना की सूचना वाहन मालिक संतोष सिंह मुडिला पुत्र आनंद सिंह मुडीला निवासी रसाई पाटा थाना व जिला पिथौरागढ़ को दी गई। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *