NainitalUttarakhandWeather
लालकुआं न्यूज: बादलों की गड़गडाहट के साथ बारिश शुरू, पारा गिरा
लालकुआं । पूरे लालकुआं क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। बादलों की तेज गर्जना के बीच क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई है। बारिश की वजह से क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। बीते दिन क्षेत्र में मौसम साफ था। आज पूर्वाहन बारिश के बाद सड़कंे सूनी हो गईं। बाजारों में भी वीरानी छज्ञ गई है।