सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रहे तीन युवकों को धर दबोचा है। जिनके कब्जे से कुल 16.98 ग्राम स्मैक बरामद की है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनिमय के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नशे के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस के अभियान जारी रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने स्मैक बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि कोतवाली पुलिस ने मगरु गधेरा, तहसील रोड के समीप संदिग्ध आरोपी धीरज थापा पुत्र धन सिंह (20 वर्ष) से 4.16 ग्राम, अर्जुन सिंह ऊर्फ राहुल बाल्मीकि पुत्र स्व. कालीचरा बाल्मीकी (26 वर्ष) से 4.49 ग्राम स्मैक बरामद की। ये दोनों युवक नुमाइशखेत निवासी हैं। इसके अलावा झिरौली चौकी पुलिस ने सिंदूरी तिराहे के पास संदिग्ध मनोज सिंह पुत्र रघुवर सिंह (23 वर्ष) निवासी हरसीला, कपकोट की तलाशी से उसके कब्जे से 8.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, धारा 188, 269 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपितों को अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, आरक्षी सुनील बहुगुणा, अशोक पंवार, भुवन बोरा, झिरौली टीम में उपनिरीक्षक जीवन सिंह चुफाल, आरक्षी विनोद चंद्र जोशी, राजेंद्र बिष्ट आदि शामिल थे।
एसपी ने बताया कि जिले में कोविड कर्फ्यू के दौरान चेकिंग अभियान बराबर चल रहा है। वहीं पुलिस मिशन हौसला के तहत बेहतर काम कर रही है। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने का भरसक प्रयास पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
बागेश्वर: अनियंत्रित कार सरयू नदी में गिरी, तीन लोग गंभीर घायल
नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू – जानें गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी मारूती कार, शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
उत्तराखंड : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर…
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक